जौनपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिला विंग में डॉ. अंजना सिंह को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की सूचना मिलते ही जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार, महासभा के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए डॉ. अंजना सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों, संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक योगदान को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. अंजना सिंह के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनपद के साथ-साथ प्रदेश के कोने-कोने से उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
इस अवसर पर डॉ. अंजना सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए समाजहित में निरंतर कार्य करती रहेंगी। उन्होंने विशेष रूप से रानी जया सिंह जूदेव (छत्तीसगढ़) का भी आभार प्रकट किया।
इसे भी पढ़ें: राज्यमंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने जौनपुर पहुँचे मुख्यमंत्री योगी, परिजनों से की मुलाक़ात

