Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीरामचरितमानस - उमादास

महराजगंज (जौनपुर) : क्षेत्र के भटपुरा स्थित बाबा परमहंस विद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को अखिल विश्व कल्याणार्थ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं नौ...

Jaunpur news

रामकथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा, रथ-घोड़े व झांकियों के साथ क्षेत्र में गूंजा जय श्रीराम

महराजगंज (जौनपुर) : क्षेत्र के भटपुरा स्थित बाबा परमहंस विद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को अखिल विश्व कल्याणार्थ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीरामकथा का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन की शुरुआत रामकथा से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा से की गई, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अपार संगम देखने को मिला। कलश यात्रा रथ गाजे-बाजे ढोल-नगाड़ों और आकर्षक धार्मिक झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में रथ पर सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की मनमोहक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। जय श्रीराम के उदघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। यात्रा को पूर्व प्रमुख अभय राज यादव एवं शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कथा व्यास स्वामी उमादास जी महाराज ने शंखनाद कर कलश यात्रा का शुभारंभ कराया और क्षेत्र के सात दिव्य मंदिरों का भ्रमण कराया।

कलश यात्रा में 108 कलश सिर पर धारण किए हुए महिलाओं एवं कन्याओं ने विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान रजनी धर्मेंद्र सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर यज्ञकुंड की परिक्रमा की। इसके उपरांत विधिपूर्वक कलश की स्थापना की गई और यज्ञ की औपचारिक शुरुआत हुई।

इस अवसर पर कथा व्यास स्वामी उमादास जी महाराज ने कहा कि सत्संग और संतों की कृपा से ही जीवन को सही दिशा और मुक्ति प्राप्त होती है। जीवन में मनुष्यता, सत्संग और संत कृपा—ये तीनों व्यक्ति को महान बनाते हैं। सद्कर्म से मनुष्य पूर्णता प्राप्त करता है और श्रीरामचरितमानस मानव को जीवन जीने की श्रेष्ठ कला सिखाती है। कार्यक्रम में विनोद सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, तिलकधारी यादव, शेर बहादुर यादव, राजेश यादव, फूलचंद, विशाल सिंह, विकास सिंह, बुलाकी राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu