बक्शा (जौनपुर)। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर एक युवती को ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता से ढाई लाख रुपये और आभूषण ऐंठने के बाद दोबारा पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था।
मामला बक्शा थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने सदरुद्दीनपुर गांव निवासी साहेबजादे पुत्र सफीउल्ला केे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता रोज़गार के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं, जबकि वह अपनी मां के साथ घर पर रहती है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी काफी समय से उसे परेशान कर रहा था।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने चोरी-छिपे उसके अश्लील वीडियो बना लिए। बीते 24 दिसंबर को वह मौका देखकर घर में घुस आया और नहाते समय बाथरूम में वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें डिलीट करने के नाम पर ढाई लाख रुपये और आभूषण ले लिए।
इसके बावजूद आरोपी की लालच नहीं रुकी और 27 दिसंबर को उसने फिर से पांच लाख रुपये की मांग कर दी। लगातार धमकियों और मानसिक दबाव के चलते पीड़िता पूरी तरह टूट गई और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोचने लगी, लेकिन उसकी मां ने समय रहते उसे संभाल लिया।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

