- महराजगंज में आयोजित हुई कार्यशाला, ग्रामीणों को दी गई विस्तृत जानकारी
महराजगंज (जौनपुर)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत विकास खंड महराजगंज के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (आईएसवी) संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को मिलेगा। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 40 से 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जिससे लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा, वहीं अतिरिक्त बिजली उत्पादन के माध्यम से आय का साधन भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह एवं तकनीकी विशेषज्ञ सचिन सिंह ने सोलर पैनल की स्थापना, रखरखाव तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खंड शिक्षाधिकारी अरविंद पांडेय ने भी योजना पर अपने विचार रखते हुए इसे ग्रामीणों के लिए उपयोगी बताया।
कार्यशाला में सहायक अध्यापक, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव, चित्रांश, संतोष दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

