चुनाव लड़ने का मौका मिला तो हम बदलापुर से भारी जीत हासिल करेंगे
महराजगंज (जौनपुर): सन् 2002 से 2007 तक गड़वारा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जौनपुर लालबहादुर यादव से हुई बातचीत में उन्होंने अपने कार्यकाल की अधूरी योजनाओं, वर्तमान राजनीतिक हालात और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर विचार रखे।
पूर्व विधायक ने अधूरी योजनाओं पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि यद्यपि गड़वारा विधानसभा परिसीमन के बाद समाप्त हो चुकी है, फिर भी क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण योजनाएं आज तक पूरी नहीं हो सकीं। इनमें प्रमुख रूप से बोझनाथ घाट पुल का निर्माण, भटौली–कंधी–बरईपार सड़क का चौड़ीकरण, गोठवा से प्रतापगढ़ बॉर्डर तक नहर पटरी मार्ग का चौड़ीकरण, क्षेत्र में पेयजल संकट, जर्जर विद्युत तार, तथा पावर हाउस का उच्चीकरण शामिल हैं, जो अब तक अधूरे पड़े हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज क्षेत्र की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, लूट, चोरी, डकैती, छिनैती और जघन्य अपराधों से परेशान है। नौजवान बेरोजगारी के कारण हताश है, युवा वर्ग ठगी का शिकार बन रहा है और किसान अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि 15 लाख देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।सपा संगठन की मजबूती को लेकर पूर्व विधायक ने बताया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बूथ कमेटियों के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है।
पीडीए के माध्यम से घर-घर पहुंचकर लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” के संकल्प के साथ संगठन को धार दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव 2027 का बेसब्री से इंतजार कर रही है और मन बना चुकी है कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं पर बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, दवा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर जनता तक पहुंचाया जाएगा।
सपा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देशों पर चलकर बूथ स्तर पर पूरी मजबूती से काम करें। ये पूछे जाने पर कि आप आगामी चुनाव विधान सभा बदलापुर से लड़ने की तैयारी में है, तो उन्होने कहा कि पार्टी बदलापुर विधान सभा से हमें टिकट देती है तो चुनाव भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे कारण कि सैकडो गांव समूचा ब्लाक महराजगंज पूर्व विधानसभा गड़वारा का बदलापुर मे शामिल है। अंत मे पूर्व विधायक ने जनता से अपील की कि समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं।

