मृतक की पहचान केराकत कोतवाली क्षेत्र निवासी डॉ. समीर हाशमी (28) के रूप में हुई है। वह फिजियोथेरेपी के साथ-साथ निजी प्रैक्टिस भी करते थे। परिजनों के अनुसार डॉ. समीर सुबह बाइक से जौनपुर मुख्यालय किसी चिकित्सक से मिलने आए थे। वापस लौटते समय सड़क पर फैले चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उनकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई।
प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि वह अपने बच्चे की फीस जमा कर स्कूल से बाहर निकले ही थे, तभी अचानक एक बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। पास जाकर देखा तो उनकी गर्दन से खून बह रहा था। मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है और इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन ऑनलाइन बिक्री के कारण इस पर पूरी तरह रोक लगाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद शहर में चाइनीज मांझे को लेकर भारी आक्रोश है और लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

.jpg)