Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बढौना गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक महिला और एक मासूम बच्ची समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को तत्काल शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरपतहा थाना क्षेत्र के सवायन गांव निवासी सुभाष चंद अपनी पत्नी साधना (31), साढ़े चार वर्ष की पुत्री शैली और रिश्तेदार अमन चौहान (24) पुत्र नागेंद्र चौहान, निवासी नई आबादी, के साथ एक ही बाइक से शाहगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बढौना गांव के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार आकाश बिंद (15) पुत्र नरेंद्र, निवासी बढौना गांव, अपने घर की ओर लौट रहा था। टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। जहां अमन चौहान की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

