महराजगंज (जौनपुर)। सोमवार को विकास खंड महराजगंज परिसर में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति शासनादेश के विरोध में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। कर्मचारियों ने विरोध के बावजूद अपना नियमित कार्य जारी रखते हुए आदेश पर असहमति जताई। उनका कहना था कि ऑनलाइन हाजिरी फील्ड स्टाफ के लिए अव्यवहारिक है।
सत्याग्रह का नेतृत्व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनय यादव ने किया। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आंदोलन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हो रहा है और सभी कर्मचारी विभागीय व चुनावी कार्य पूर्ववत करते रहेंगे। चेतावनी दी गई कि यदि 4 दिसंबर तक आदेश वापस नहीं हुआ तो 5 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और सभी अधिकारी सरकारी व्हाट्सऐप समूहों से बाहर हो जाएंगे। विनय यादव ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति कार्यालयी स्टाफ के लिए ठीक हो सकती है, लेकिन फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह व्यावहारिक नहीं है क्योंकि उन्हें प्रतिदिन कई गांवों का दौरा करना पड़ता है।
सत्याग्रह में प्रभारी एडीओ पंचायत उमेंद्र यादव, सचिव ज्योति सिंह, विकास यादव, शशिकांत सोनकर, शेष नारायण मौर्य, सतेंद्र यादव, संतोष दुबे, प्रशांत यादव, सुरेंद्र यादव, विकास गौतम सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।



