Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने थाना केराकत का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का बारीकी से लिया जायजा

केराकत (जौनपुर)। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सोमवार को थाना केराकत का अचानक निरीक्षण किया।


अभिषेक यादव 
केराकत (जौनपुर)। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सोमवार को थाना केराकत का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, अभिलेखों की स्थिति, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार तथा सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का अवलोकन किया। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, बीट बुक और जनसुनवाई से जुड़े अभिलेखों की भी गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने थाने में लंबित मामलों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि विवेचनाधीन प्रकरणों का शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने तथा पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान महिला अपराधों और साइबर अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा थाने में अभिलेखों का समय-समय पर अद्यतन रख-रखाव, स्वच्छता, अनुशासन और समयबद्ध ड्यूटी पालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में सतर्क निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आम जनता के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu