Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: कई दिनों से टहल रहा है SIR सहयोग पीडीए प्रहरी रथ विशेष चर्चा का बना केंद्र

महराजगंज (जौनपुर)। विधानसभा बदलापुर क्षेत्र–364 में पिछले कई दिनों से एसआईआर सहयोग हेतु पीडीए प्रहरी का विशेष प्रचार रथ लगातार भ्रमण कर रहा है।

Jaunpur News: कई दिनों से टहल रहा है SIR सहयोग पीडीए प्रहरी रथ विशेष चर्चा का बना केंद्र

महराजगंज (जौनपुर)। विधानसभा बदलापुर क्षेत्र–364 में पिछले कई दिनों से एसआईआर सहयोग हेतु पीडीए प्रहरी का विशेष प्रचार रथ लगातार भ्रमण कर रहा है। यह रथ अपने आकर्षक डिज़ाइन और उस पर लगी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव की तस्वीरों को लेकर क्षेत्र में विशेष चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

जनसहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस रथ के माध्यम से गांव-गांव और कस्बों में जाकर लोगों को एसआईआर की प्रक्रिया, उसके महत्व तथा विकास कार्यों के मूल्यांकन के बारे में जानकारी दी जा रही है। रथ जहां-जहां पहुँच रहा है, वहां स्थानीय लोग रुककर जानकारी ले रहे हैं। संगीता यादव ने जनता से एसआईआर में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वास्तविक स्थिति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

रथ का लगातार कई दिनों से क्षेत्र  बदलापुर बिठुआ कला डोमपुर कठार ढेमा सेनपुर गजाधरपुर गद्दोपुर बैहारी अंगराह सरायपड़री,विझवट बहोरिकपुर  लोहिन्दा तेजीबाजार भटौली सरोखनपुर कलिजरा ऊदपुर गेल्हवा घाटनपुर भलुवाही आदि विभिन्न गांवो बाजारो में सक्रिय रहना लोगों में उत्सुकता और चर्चा का विषय बना हुआ है।


Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu