जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरीडिहा–लपरी मार्ग पर सोमवार शाम समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर अज्ञात दबंगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, जंग बहादुर सोमवार को करीब पांच बजे अर्जनपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में आधा दर्जन दबंगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उन्हें बाहर खींचकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने उनकी पिटाई करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए और उन्हें गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नेता को अस्पताल भिजवाया।
घायल नेता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वे कई महीनों से फर्जी डॉक्टरों, अवैध अस्पतालों और बिना अनुमति चल रहे क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। उनकी शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग ने कई केंद्रों की जांच की तथा कुछ अस्पतालों को बंद भी कराया था। जंग बहादुर का आरोप है कि इन्हीं कार्रवाइयों से नाराज़ फर्जी चिकित्सकों और उनके समर्थकों ने मिलकर उन पर हमला कराया।
पीड़ित का कहना है कि नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस एक आरोपी शिक्षक को बचाने में लगी हुई है और इसी कारण FIR दर्ज करने से इनकार किया जा रहा है।
जब इस मामले में थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने घटना पर कोई जानकारी दिए बिना फोन काट दिया।

