कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे?
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिले में अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में जफराबाद पुलिस व SOG की टीम मंगलवार को बेलाव घाट पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक गाजीपुर से हेरोइन लेकर जौनपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से आए तीन संदिग्धों को रोक लिया। तलाशी में तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
राकेश यादव, पुत्र कन्हैया यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी बड़हरा, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर, सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू, पुत्र रामजनम यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी बड़हरा, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर और आकाश चौहान, पुत्र तिलकधारी चौहान, उम्र 22 वर्ष, निवासी नन्दगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तीनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे नियमित रूप से गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर जौनपुर में महंगे दामों पर बेचते थे। इससे वे अच्छी कमाई कर लेते थे। आरोपितों ने बताया कि जौनपुर में उनके कुछ पक्के ग्राहक हैं जिन्हें समय-समय पर नशीला पाउडर सप्लाई किया जाता था।
पुलिस की कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना जफराबाद पर मुकदमा संख्या 282/25, धारा 8/21/29/60 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपित एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं, जिसके बारे में आगे की पूछताछ में और जानकारी मिल सकती है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
जफराबाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में संयुक्त टीम में उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, उपनिरीक्षक जयदीप, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, दुर्गेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार राय, तेजबहादुर सिंह सहित SOG प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह व उनकी टीम - उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, औरंगजेब खान, कमलेश यादव तथा कॉन्स्टेबल आनंद कुमार सिंह शामिल रहे।

.jpg)
.jpg)