फाइनल मुकाबले में महाविद्यालय की टीम ने पीजी कॉलेज गाजीपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सहकारी पीजी कॉलेज मेहरावा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक के रूप में रणजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े खेल आयोजन के लिए ब्लॉक के महाविद्यालय का चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. दिनेश कुमार तिवारी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय हर वर्ष रेंजर, क्रॉस-कंट्री और खो-खो सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर प्रदान करता है, और महाविद्यालय परिवार सदैव अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाता है। प्रधानाचार्य सुषमा मैडम ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में मैच रेफरी की भूमिका अमरजीत यादव ने निभाई। कार्यक्रम में वीरेंद्र तिवारी, विपिन तिवारी, ऊषा यादव, मीरा उपाध्याय, संजय उपाध्याय, गीता त्रिपाठी, रामदुलार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता हरेंद्र यादव ने किया।

