![]() |
| आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी विशाल यादव पुत्र श्री राम मूरत यादव ने बीते 6 दिसंबर शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे आज़ाद नगर स्थित अपनी दुकान के अंदर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। अचानक उठी लपटों से वह बुरी तरह झुलस गए।
घटना के बाद परिवार के सदस्य और आसपास के लोग उन्हें आनन-फानन में जौनपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहाँ डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शाम करीब 7 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक द्वारा उठाए गए इस कदम के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर परिवार के भीतर किसी तरह के विवाद या कलह से इंकार किया है। वहीं, यह आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी मानसिक या व्यक्तिगत तनाव से गुजर रहा होगा। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।

