![]() |
| CM योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को करेंगे जौनपुर का दौरा |
बता दे कि, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव का निधन 2 दिसंबर की देर शाम हुआ था, जिसके बाद लगातार प्रदेशभर से मंत्री, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री पहले ही उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि होते ही गांव में मंगलवार से ही साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की भी तैयारियों में जुट गए हैं।
विस्तृत कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को सुबह 11:20 बजे भकुरा उत्तर का पुरवा स्थित हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा 11:25 बजे राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास समसपुर परियरियां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक परिजनों के साथ रहेंगे और 11:45 बजे आवास से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11:50 बजे वे हेलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा वापस प्रस्थान करेंगे।


