उन्होंने बताया कि इस प्रकार जनपद में लगभग 82 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षाकृत प्रगति कम है, वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों में कार्य की गति बढ़ाई जाए जिससे समयबद्ध रूप से डिजिटाइजेशन के कार्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बताया कि खराब प्रगति वाले बूथों की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण को उपलब्ध कराई जाय जिससे वे गणना प्रपत्र भरने एवं जागरूकता बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर बीजेपी से डॉ0 अजय सिंह, अजीत प्रजापति, सपा से राकेश मौर्य, बीएसपी से चंद्रेज भारती, सीपीआईएम से राजेश पटेल, अपना दल (एस) से जय प्रकाश पटेल, कांग्रेस से फैयाज हाशमी, आप से रामरतन विश्वकर्मा, कांग्रेस पार्टी से मो0 आरिफ खान, अली अंसारी, मो0 ताहिर, बीजेपी से स्कंद पटेल, सुदर्शन सिंह, विजय पटेल, केके विश्वकर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह समस्त ईआरओ सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

