![]() |
| सांकेतिक फ़ोटो |
बता दे कि, यह मामला क्षेत्र के एक गांव से है, जहां 21 अक्टूबर को एक किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक यादव ग्राम ऊचनी खुर्द, रमदयालगंज थाना मडियाहू के खिलाफ अपहरण की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस की सक्रिय तलाश के दौरान 22 अक्टूबर को टीम वाराणसी पहुँची, जहाँ आरोपित किशोरी को छोड़कर फरार हो गया। किशोरी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि अभिषेक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया। बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपहरण के दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएँ भी जोड़ दी गईं।
थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 09 दिसंबर 2025 को आरोपित को रईया गुलजारगंज से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

