![]() |
| रोते बिलखते युग के परिजन : फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ। घर के पास खेत में थ्रेसर मशीन चल रही थी। इसी दौरान खेलते-खेलते मासूम युग मशीन के पास पहुंच गया। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक दिन पहले था युग का जन्मदिन
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोग बच्चे को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस हृदयविदारक घटना को और भी पीड़ादायक बनाने वाली बात यह है कि युग का दूसरा जन्मदिन परिवार ने एक दिन पहले ही उत्साहपूर्वक मनाया था। खुशियों से भरा घर महज 24 घंटे के भीतर मातम में बदल गया।
परिवार में शोक की लहर
युग के पिता विकास मौर्य और माता तनुजा गहरे सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि वे इस अचानक हुई त्रासदी को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। परिवार पहले से ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, क्योंकि युग के दादा पिछले चार वर्षों से लकवे से पीड़ित हैं और बिस्तर पर हैं।

