Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: जौनपुर में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, एक दिन पहले था जन्मदिन

जौनपुर। जिले के बढ़ौना गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। कृषि कार्य के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने

Jaunpur
रोते बिलखते युग के परिजन : फोटो

जौनपुर। जिले के बढ़ौना गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। कृषि कार्य के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास मौर्य के पुत्र युग मौर्य के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ। घर के पास खेत में थ्रेसर मशीन चल रही थी। इसी दौरान खेलते-खेलते मासूम युग मशीन के पास पहुंच गया। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एक दिन पहले था युग का जन्मदिन 

घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोग बच्चे को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस हृदयविदारक घटना को और भी पीड़ादायक बनाने वाली बात यह है कि युग का दूसरा जन्मदिन परिवार ने एक दिन पहले ही उत्साहपूर्वक मनाया था। खुशियों से भरा घर महज 24 घंटे के भीतर मातम में बदल गया।

परिवार में शोक की लहर

युग के पिता विकास मौर्य और माता तनुजा गहरे सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि वे इस अचानक हुई त्रासदी को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। परिवार पहले से ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, क्योंकि युग के दादा पिछले चार वर्षों से लकवे से पीड़ित हैं और बिस्तर पर हैं।


Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu