जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीहद गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान काजीहद निवासी 28 वर्षीय सोनू पाल, पुत्र पंधारी पाल, के रूप में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और उसे अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। घटना को लेकर गांव में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

