जौनपुर। जिले के मुख्यालय सहित मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित रही। वाहन चालक मजबूरी में हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से सफर करते नजर आए।
मछलीशहर–वाराणसी और मछलीशहर–रायबरेली हाईवे पर हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। कम दृश्यता के चलते सड़क हादसों की आशंका बनी रही, जिससे लोगों में सतर्कता भी देखने को मिली। घने कोहरे का असर खेती पर भी पड़ रहा है। सब्जियों और आलू की फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है, वहीं दलहनी और तिलहनी फसलें भी कोहरे से प्रभावित हो रही हैं। किसानों की चिंता बढ़ गई है।
कोहरे के साथ बढ़ी ठंड और गलन ने जनजीवन को और मुश्किल कर दिया है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाकर घरों में दुबके रहे। बाजारों में सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा और करीब दस बजे तक अधिकांश दुकानों के शटर बंद ही रहे।
मौसम के इस बदले मिजाज ने आम जनजीवन, यातायात और कृषि तीनों पर असर डाला है, वहीं लोग साफ मौसम और धूप निकलने की उम्मीद में नजर आए।

