महराजगंज (जौनपुर)। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में बटाऊबीर निवासी युवा नेता शैलेन्द्र यादव ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वे लगातार गांव-गांव भ्रमण कर लोगों के सुख-दुख में सहभागी बन रहे हैं और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।
शैलेन्द्र यादव के पिता दयाराम यादव क्षेत्र के उद्योगपतियों में जाने जाते हैं। वहीं उनकी माता वर्ष 2010 में बदलापुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुकी हैं, जिसमें बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में बदलापुर ब्लॉक और महराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में शैलेन्द्र यादव सक्रिय रूप से जनसंपर्क कर रहे हैं। लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान का भरोसा दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
युवा नेता शैलेन्द्र यादव ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा वरिष्ठ नेता चाचा शिवपाल सिंह यादव के संपर्क में हैं और आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग कर सकते हैं।
इस संबंध में शैलेन्द्र यादव का कहना है कि यदि पार्टी ने उन्हें अवसर दिया तो वे भारी मतों से जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी की झोली में सीट डालने का पूरा प्रयास करेंगे।


