Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Fatehpur News: समलैंगिक रिश्ते में रोड़ा बने पति को हटाने की पत्नी ने की खौफनाक साजिश

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक किसान की हत्या के पीछे जो सच्चाई सामने आई है, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक किसान की हत्या के पीछे जो सच्चाई सामने आई है, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में हुए किसान सुमेर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह समलैंगिक संबंधों में पति का रोड़ा बनना बताया गया है।

Jaunpur

एसपी फतेहपुर अनूप सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मृतक किसान सुमेर सिंह की पत्नी रेनू के गांव की ही महिला मालती देवी से घनिष्ठ संबंध थे। दोनों की बढ़ती नजदीकियों पर सुमेर को शक हुआ तो उसने मालती का घर आना-जाना बंद कर दिया। इसके बावजूद दोनों छिप-छिपकर मिलने लगीं। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ा और कई बार मारपीट भी हुई।

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि

एसपी ने बताया कि मालती देवी ने रेनू को एक कीपैड मोबाइल दिलवाया, जिससे दोनों चोरी-छिपे संपर्क में रहती थीं। जब सुमेर ने इस पर भी सख्ती दिखाई और आपत्ति जताई, तो पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची गई। रेनू ने मालती के माध्यम से सुपारी किलर को पैसे देकर अपने पति की हत्या की योजना बनवाई। दिनांक 14 जनवरी को सुमेर सिंह अपने ट्यूबवेल पर गया था, जहां कुछ समय बाद उसका खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया। गहन जांच, सर्विलांस और पूछताछ के बाद हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया गया।

इसे भी पढ़ें : 23 जनवरी को पुलिस लाइन में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, स्वयंसेवकों के साथ बैठक 

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ मृतक की पत्नी रेनू और मालती देवी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्त जितेंद्र और राम प्रकाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह मामला रिश्तों के टूटने और गलत रास्तों पर बढ़ती सोच का खतरनाक उदाहरण है। कानून से कोई भी ऊपर नहीं है और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu