परेड के दौरान जवानों से नियमित ड्रिल कराई गई और उन्हें फिटनेस के महत्व के बारे में बताया गया। एएसपी ग्रामीण ने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस बल का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। परेड के बाद उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैंटीन तथा पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई और रखरखाव की स्थिति को परखा गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार और नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात आदेश कक्ष में कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। अभिलेखों का अवलोकन करते हुए एएसपी ग्रामीण ने रिकॉर्ड को अद्यतन रखने और कार्यों को समयबद्ध ढंग से निपटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस लाइन की व्यवस्थाएं मजबूत और सुव्यवस्थित होंगी तभी फील्ड में बेहतर कार्य प्रदर्शन संभव हो सकेगा।



