![]() |
| जौनपुर में बोलेरो की टक्कर से नई किआ कार क्षतिग्रस्त |
Jaunpur Road Accident: जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरोखनपुर फोरलेन पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। नई किआ कार से घर लौट रहे परिवार की गाड़ी को तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन समय पर एयरबैग खुल जाने से कार में सवार सभी सुरक्षित बच गए।
जानकारी के मुताबिक, सरोखनपुर निवासी विकास उपाध्याय पुत्र अशोक उपाध्याय जौनपुर शहर स्थित शोरूम से नई किआ कार खरीदकर परिवार के साथ अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन सरोखनपुर तिराहे के पास पहुंचा, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि किआ कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बावजूद इसके, आधुनिक सुरक्षा फीचर्स और एयरबैग के सक्रिय हो जाने से कार में सवार किसी भी सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा नुकसान टल गया। टक्कर के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और फरार बोलेरो वाहन की तलाश की जा रही है।

