Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर में टायर फटने से मैजिक वाहन 20 फीट गहरी खाई में पलटा, सैकड़ों मुर्गे सड़क पर बिखरे, ड्राइवर-व्यापारी सुरक्षित

जौनपुर। जिले के चंदवक क्षेत्र में वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग स्थित गोमती पुल के पास शनिवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। मुर्गों से लदा एक मैजिक...

जौनपुर में टायर फटने से मैजिक वाहन 20 फीट गहरी खाई में पलटा, सैकड़ों मुर्गे सड़क पर बिखरे, ड्राइवर-व्यापारी सुरक्षित

जौनपुर। जिले के चंदवक क्षेत्र में वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग स्थित गोमती पुल के पास शनिवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। मुर्गों से लदा एक मैजिक वाहन अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा पलटा। हादसे में वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन जालियां टूटने से सैकड़ों मुर्गे सड़क पर बिखर गए, जिन्हें मौके पर मौजूद कई ग्रामीण उठा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन आजमगढ़ से मुगलसराय दिशा में मुर्गा लादकर जा रहा था। वाहन में चालक अखिलेश गौतम, मुर्गा व्यवसायी अजीत सोनकर और विजय सोनकर सवार थे। गोमती पुल के पास अचानक आगे वाला टायर फटते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में गहरी खाई में जा गिरा।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन पलटने के बाद जालियां टूट गईं और बड़ी संख्या में मुर्गे सड़क पर फैलकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मुर्गों को पकड़कर अपने घर ले जाने लगे, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। व्यवसायियों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके सैकड़ों की संख्या में मुर्गे लूट लिए। कुछ मुर्गों को राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से दोबारा जालियों में रखा गया।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu