Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: बीएलओ ड्यूटी के दबाव में शिक्षक की मौत, अजय राय पहुंचे मृतक के घर, जताई संवेदना, गांव में मातम और आक्रोश

जौनपुर। गोण्डा जिले में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात जौनपुर निवासी शिक्षक बिपिन यादव का शव जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया।...

Jaunpur News: बीएलओ ड्यूटी के दबाव में शिक्षक की मौत, अजय राय पहुंचे मृतक के घर, जताई संवेदना, गांव में मातम और आक्रोश

जौनपुर। गोण्डा जिले में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात जौनपुर निवासी शिक्षक बिपिन यादव का शव जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा है और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।

बीएलओ ड्यूटी के दबाव को बताया जा रहा है मौत का कारण

जानकारी के अनुसार, बिपिन यादव गोण्डा जिले में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त थे और एसआईआर के लिए बीएलओ ड्यूटी में लगाए गए थे। परिजनों का आरोप है कि एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और लेखपाल उनकी बीएलओ रिपोर्ट में हेरफेर करने का दबाव बना रहे थे। परिजनों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा ओबीसी वोटरों के नाम हटाने और जनरल वर्ग के वोट बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। मंगलवार सुबह उन्होंने जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के KGMU में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अजय राय पहुंचे मृतक के घर, परिवार से मिलकर जताई संवेदना

अजय राय पहुंचे मृतक के घर, परिवार से मिलकर जताई संवेदना

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जौनपुर स्थित दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अजय राय ने कहा कि बीएलओ ड्यूटी के नाम पर पिछड़ी जातियों के वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी दबाव, अत्याचार और तनाव के कारण एक-एक कर कर्मचारी और शिक्षक आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है।उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और बीएलओ ड्यूटी में हो रही मनमानी पर रोक लगे।

परिवार का आरोप: अधिकारियों के दबाव नहीं होते तो बिपिन आज ज़िंदा होते
मृतक के साले सचिन यादव

परिवार का आरोप: अधिकारियों के दबाव नहीं होते तो बिपिन आज ज़िंदा होते

मृतक के साले सचिन यादव ने बताया कि बिपिन यादव कई दिनों से भारी तनाव में थे। सचिन यादव ने कहा कि एक दिन पहले ही बात हुई थी। जीजा ने बताया कि एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल लगातार दबाव बना रहे हैं। ओबीसी वोट हटाने और जनरल वालों को बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। पारिवारिक तनाव जैसी कोई बात नहीं थी। रोज बात होती थी। ऐसा कुछ होता तो मुझे पता होता। परिवार ने मांग की है घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएऔर बेटे की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाए। 

Jaunpur News: बीएलओ ड्यूटी के दबाव में शिक्षक की मौत, अजय राय पहुंचे मृतक के घर, जताई संवेदना, गांव में मातम और आक्रोश

कई कांग्रेस नेताओं की रही मौजूदगी

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद के. सिंह, नगर अध्यक्ष आरिफ़ खान, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह डब्बू, विकेश उपाध्याय, पंकज सोनकर, शाहनवाज मंजूर, शिवेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द यादव समेत कई कांग्रेसी नेता मौके पर मौजूद रहे और परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।


Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu