बदलापुर (जौनपुर)।
बदलापुर विकास खंड में कार्यरत तेजतर्रार एवं कर्तव्यनिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह को जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ब्लॉक बदलापुर का एडीओ पंचायत नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी एडीओ पंचायत राम अवध राम के सेवा निवृत्त होने के बाद उन्हें सौंपी गई है।
बताया गया कि शासन की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हों तथा पारदर्शिता पूरी तरह बनी रहे। इसी उद्देश्य के तहत अनुभवी, ईमानदार एवं कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी रणजीत सिंह को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि श्री सिंह को पंचायत एवं ग्राम विकास कार्यों का अच्छा अनुभव है, जिससे ब्लॉक स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
इस अवसर पर शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के ग्राम विकास अधिकारी व सचिवों ने माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश तिवारी, निशा यादव, पूजा सोनी, रूही धुरिया, श्याम सुंदर मौर्य, अजय रजक, आकाश सिंह, पिंटू सिंह, राहुल, मुकेश जायसवाल, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, अवनीश, उदय राज भारतीय, ओमप्रकाश यादव, अखिलेश यादव, युवा प्रधान धनंजय सिंह, प्रदीप सिकंदर, प्रेम सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

