Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Tej Pratap Yadav: चुनावी हार के बाद नई राह पर तेज प्रताप यादव, लॉन्च किया अपना YouTube चैनल TY VLOG

Bihar News: महुआ विधानसभा से हार के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने जीवन की दिशा बदलने का फैसला किया है...

Tej Pratap Yadav: चुनावी हार के बाद नई राह पर तेज प्रताप यादव, लॉन्च किया अपना YouTube चैनल TY VLOG

Bihar News:
महुआ विधानसभा से हार के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने जीवन की दिशा बदलने का फैसला किया है। राजनीति में मिली ताजा असफलता के बाद उन्होंने डिजिटल मंच को नया माध्यम बनाते हुए अपना नया यूट्यूब चैनल TY VLOG शुरू किया है। यह चैनल उन्होंने 17 नवंबर 2025 को बनाया और इसी के साथ उन्होंने फिर से बतौर ब्लॉगर वापसी की है।

पहले वीडियो में दी नई शुरुआत की झलक

तेज प्रताप का पहला वीडियो उनके इरादों की साफ तस्वीर पेश करता है। इस वीडियो में उन्होंने अपने चैनल का इंट्रो दिया और एक पंक्ति के जरिए अपना उत्साह भी जताया - जीवन में कुछ भी असंभव नहीं। इस छोटे से संदेश में उनके नए सफर की ऊर्जा साफ नजर आती है।

दूसरे वीडियो में डेयरी फैक्ट्री का दौरा, दूध उत्पादन की हर प्रक्रिया दिखाई

दूसरे वीडियो में तेज प्रताप अपने दर्शकों को एक अत्याधुनिक डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाते हैं। वहां वे बताते हैं कि दूध का संग्रह कैसे होता है, उसकी जांच किस प्रकार की जाती है, पाश्चराइज़ेशन की प्रक्रिया क्या है और पैकेजिंग होते-होते वह उत्पाद उपभोक्ताओं तक कैसे पहुंचता है। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की दिनचर्या और मशीनों की कार्यप्रणाली को भी उन्होंने विस्तार से दिखाया है।

लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, अबतक TY VLOG पर जुटे 56.1K सब्सक्राइबर्स

तेज प्रताप के इस नए चैनल पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। कुछ ही दिनों में चैनल को करीब 56.1 हजार लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया। इससे पहले तेज प्रताप LR VLOG नाम का चैनल चलाते थे, लेकिन अब उन्होंने नए सिरे से शुरुआत कर दी है और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता भी बढ़ गई है।

राजनीतिक हार और परिवार से दूरी के बाद डिजिटल दुनिया में कदम

तेज प्रताप यादव के राजनीतिक सफर में पिछले कुछ साल काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। परिवार और पार्टी से दूर होने के बाद उन्होंने कई बार खुद को नए रूप में पेश करने की कोशिश की। 2025 के विधानसभा चुनाव में वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले मैदान में उतरे थे। हालांकि महुआ सीट पर उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा और पार्टी के अन्य उम्मीदवार भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। यही वजह रही कि चुनावी निराशा के माहौल से बाहर निकलने के लिए उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म को नई राह बना लिया।

नया वीडियो वायरल, दूध प्रोसेसिंग की पूरी कहानी दिखाई

तेजी से वायरल हो रहे उनके पहले व्लॉग में दूध उत्पादन फैक्ट्री की पूरी प्रोसेसिंग दिखाई गई है। वीडियो में पैकिंग से लेकर क्वालिटी टेस्टिंग और तैयार उत्पाद तक पहुंचने की सभी स्टेप्स को बेहद सरल भाषा में समझाया गया है। इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं। किसी ने लिखा - तेजू भैया इज बैक, तो किसी ने मजाक में टिप्पणी की - पहला ऐसा यूट्यूबर जो Y+ सिक्योरिटी में घूमता है। ख़बर लिखे जाने तक वीडियो पर अब तक लाखों में व्यूज और करींब 22 हजार लाइक आ चुके हैं। एक फैन ने लिखा - मैं गुजरात से आपका बड़ा प्रशंसक हूं… एक दिन आपसे मिलूंगा।

तेज प्रताप को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

गौरतलब है कि बिहार चुनाव के दौर में गृह मंत्रालय की ओर से तेज प्रताप यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इस सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। कई यूजर्स ने वीडियो पर उन्हें Z सिक्योरिटी बताया, लेकिन वास्तविकता यही है कि वे Y+ कैटेगरी में आते हैं।

कौन हैं तेज प्रताप यादव

16 अप्रैल 1988 को जन्मे तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री रह चुके हैं। वे बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों—लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं और लंबे समय से राज्य की राजनीति में सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं।


Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu