Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों...

जौनपुर वार्ता 

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की अद्यतन प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रदान किया। साथ ही बताया कि जनपद में निर्वाचन कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है तथा बीएलओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादन हेतु निर्देशित किया गया है।


Jaunpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक


इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाली बीएलओ संगीता देवी, कुसुम निषाद, श्यामा देवी, सरिता देवी, अनीता पाल एवं बेईला देवी को अंगवस्त्रम एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 46.29 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है और यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य को गति देने हेतु पंचायत सहायक, लेखपाल, सहायक अध्यापक भी लगाये गये हैं। सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि बीएलए के समन्वय से लोगों को जागरूक करते हुए गणना प्रपत्र भरवाये जायं।


इस अवसर पर भाजपा से विनीत शुक्ला एडवोकेट, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, सपा से राकेश मौर्य, बीएसपी से विनय राव, संतोष अग्रहरि, सपा से आरिफ हबीब, विवेक रंजन यादव, सीपीएम से के. रघुवंशी, आम आदमी पार्टी से रामरतन विश्वकर्मा, बीजेपी से सुदर्शन सिंह, विजय पटेल, अपना दल एस से लाल बहादुर पटेल, जय प्रकाश पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu