Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर, 3 किलो 995 ग्राम गांजा बरामद

जौनपुर। जिले के थाना जलालपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग...
Jaunpur News: पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर, 3 किलो 995 ग्राम गांजा बरामद

जौनपुर। जिले के थाना जलालपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग चार किलो नाजायज़ गांजा बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर मझगवां कला नहर, जलालपुर, केराकत मुख्य मार्ग पर देर रात छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने गुलाम रसूल (52) निवासी महिमापुर को 1125 ग्राम गांजा और खेलावन सरोज (55) निवासी ओईना को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को रात करीब 10:45 बजे दबोचा गया। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 431/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में पुलिस टीम ने पूरेव बैदा नहर पुलिया के पास से राजकुमार गौतम उर्फ साहब लाल (59) निवासी बराई को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ रात करीब 9:30 बजे पकड़ा। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 430/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजकुमार गौतम का नशीले पदार्थों से संबंधित आपराधिक इतिहास भी है और वह मु0अ0सं0 380/24 में पहले से अभियुक्त है। तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने त्रिलोजन बाजार मोड़ के पास से नन्द लाल गौतम (59) निवासी रेहटी उसरहिया को 1 किलो 20 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ रात लगभग 9:40 बजे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 429/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu