Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर में तेजीबाजार थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर का हुआ देहांत, दरवाजे की कुण्डी तोड़कर निकाला गया शव

Sub-inspector posted at Tejibazar police station in Jaunpur died, dead body was taken out by breaking the door latch.

जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर का सुभाष चौक पर स्थित किराये के मकान में देहांत हो गया वो अपने रूम में बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुये थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी व स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। 

जौनपुर में तेजीबाजार थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर का हुआ देहांत, दरवाजे की कुण्डी तोड़कर निकाला गया शव

इस सम्बन्ध में सब-इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया की सब-इंस्पेक्टर सुरेश सिंह शनिवार की सुबह जब थाने पर नही आये तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन कोई जबाब नहीं आया उसके बाद थाने का सिपाही उनके रूम पर गया जो की अंदर से बंद था काफ़ी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जबाब नहीं आया तो उसने थाने पर इसकी जानकारी दी तब थाने से पहुंचे कुछ सिपाहियों ने दरवाजे की कुण्डी तोड़ी और उनके कमरे में गये तो देखा की सुरेश सिंह अपने बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे, घटना की सूचना आला अधिकारीयों को दी गयी।


1990 बैच के अधिकारी, लंबे समय से थे तैनात 

मौके पर पहुंचे सी0ओ0 सदर देवेश सिंह ने बताया की सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह उम्र लगभग 53 वर्ष थी ये बलिया जिले के रहने वाले थे जिनका देहांत हो गया हैं,  इनके परिवार वालों को सूचना दे दी गयी हैं, फिलहाल पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है। सुरेश सिंह 1990 बैच के थे, वर्षो से तेजीबाजार थाने पर सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वही पुलिस द्वारा इनके रूम के दरवाजे की कुण्डी तोड़ने के समय  सुभाष चौक पर काफ़ी भीड़ जुटी हुई थी।


Imp

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Jaunpur Varta पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

HomeVideosPrefer JVJoin NowMenu