महराजगंज (जौनपुर): थाना महराजगंज क्षेत्र के ग्राम आनापुर निवासी समित पटेल पुत्र रामखेलन पटेल ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
पीड़ित के अनुसार 16 जनवरी की शाम करीब 4:30 बजे वह अपनी पिकअप गाड़ी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सभा के प्रधान संनोज पटेल तथा मनोज पटेल द्वारा पीछे से लगातार हार्न बजाया जा रहा था। कारण पूछने के लिए जब वह साइड में रुका, तो आरोप है कि प्रधान के साथ मौजूद लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए।
इसी बीच सनोज पटेल, मनोज पटेल और संजय पटेल मौके पर मिलकर पीड़ित को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। आरोप है कि जाते समय हमलावरों ने धमकी दी कि इस बार तो जान बच गई, अगली बार जान से मार देंगे।
तहरीर में घटना गांव के ही रामआसरे गौतम के घर के पास आनापुर नई बस्ती में हुई बताई गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

